हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों का पैनल तैयार !
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. पार्टी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है. जल्द ही दिल्ली में पैनल पर मुहर लग सकती है.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर
हरियाणा के पैनल को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के मुताबिक अभी हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा. हरियाणा को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 28 या 29 को होने की संभावना है. उसके बाद ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है.
RSS का सुझाव, हैट्रिक के लिए नए लोगों को दें ज्यादा मौका
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लेकर RSS ने बीजेपी को जो फॉर्मूला दिया है उसके मुताबिक चुनाव में ज्यादा से ज्याद नए चेहरों को मौका देने की बात कही गई है. फरीदाबाद में RSS की दो दिवसीय बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए पार्टी को ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को चुनाव में उतारना चाहिए. RSS का सुझाव है कि 70 फीसदी नए लोगों को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. भाजपा RSS का सुझाव मानती है तो मौजूदा कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं.