केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा
बिहार सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर राजीव रंजन प्रसाद (Rajeev Ranjan Prasad) को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. केसी त्यागी ने इस्तीफा क्यों दिया है इसके बारे में जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.जदयू ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें बताया गया कि केसी त्यागी (KC Tyagi Resign) ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.
नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं केसी त्यागी
दिग्गज समाजवादी नेता केसी त्यागी को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का काफी करीबी माना जाता है. उन्हें 2023 में जदयू का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था. केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े नेता हैं.उन्होंने पूर्व पीएम चौधरी चरण के साथ भी काम किया है.
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं त्यागी
केसी त्यागी लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha)दोनों सदन के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने नीतीश कुमार, शरद यादव और आरसीपी सिंह के अध्यक्ष वाले कार्यकाल में भी पार्टी की राष्ट्रीय टीम में काम किया है. 2023 में जब ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर थे, तब उन्होंने केसी त्यागी को का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया था. उस दौरान, नीतीश कुमार (Nitish Kumar Party JDU) की पार्टी भाजपा से अलग थी. बिहार में राजद (RJD) के साथ मिलकर नीतीश कुमार की सरकार चल रही थी.