जींद, हरियाणा- पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक बार फिर उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले दुष्यंत चौटाला ने JJP कार्यालय में हवन किया, ताकि विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला के सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं।
इस बार उचाना कलां विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां जेजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। जेजेपी से दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को कांग्रेस टिकट दे सकती है। ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं। जननायक जनता पार्टी इस बार आजाद समाज पार्टी यानी की ASP के साथ चुनाव लड़ रही है। JJP-ASP के साथ इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत मैदान में है। 70 विधानसभा सीटों पर JJP प्रत्याशी जबकि 20 विधानसभा सीटों पर ASP प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार को कुल 19 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं। तो वहीं जुलाना विधानसभा सीट से अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है, जबकि चरखी-दादरी से राजदीप फोगाट चुनाव लड़ेंगे। वहीं आजाद समाज पार्टी ने भी अपने 4 प्रत्याशियों का ऐलान किया है।