बिहार में तीसरी बार ढह गया निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल, सुशासन बाबू के अधिकारियों ने क्या दी सफाई‌ ?

बिहार में तीसरी बार ढह गया निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल, सुशासन बाबू के अधिकारियों ने क्या दी सफाई‌ ?


भागलपुर, बिहार: निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढह गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह पुल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज को खगड़िया जिले के अगुवानी घाट से जोड़ेगा।हालांकि पुल टूटने पर नीतीश सरकार के अधिकारियों की सफाई भी फौरन आ गई।

तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि० ने जानकारी दी, “पुल का एक अतिरिक्त भाग निर्माण के समय पहली बार 30 अप्रैल 2022 को क्षतिग्रस्त हुआ। जिसे तोड़कर हटाने का निर्देश दिया जा चुका है। इसके डिज़ाइन की जांच IIT रुड़की द्वारा करायी गयी थी। इसके अतिरिक्त पुल के उप संरचना एवं नींव की भी जांच करायी जा रही है। इसी बीच इस तकनीक पर बन रहे पुल का दूसरा भाग दिनांक 04 जून, 2023 को क्षतिग्रस्त हुआ।”

विभाग का कहना है कि- “जांच में इसका डिज़ाइन त्रुटिपूर्ण पाया गया तत्पश्चात तत्काल पुल का कार्य बंद करा दिया गया। संवेदक को इस तकनीक पर निर्माण किए जा रहे सभी भाग को हटाने का आदेश दिया गया है। इसी बीच पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए भाग के शेष हिस्से जिसे हटाया जा रहा था, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं तेज बहाव होने के कारण आज क्षतिग्रस्त हो गया।”

विभाग के मुताबिक- “यह भाग पूर्व के क्षतिग्रस्त भाग जिसे हटाया जाना था का ही एक हिस्सा था, गत दुर्घटना के पश्चात् इस पुल पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया है कि संवेदक के लागत पर नये सिरे से इस भाग का कार्य कराया जाना है। उक्त के आलोक में नया डिज़ाइन प्रक्रियाधीन है तदोपरांत इसका नये सिरे से निर्माण कार्य कराया जाएगा”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *