राहुल गांधी ने फिर किया सरप्राइज, DTC बस में की यात्रा, ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल की सुनीं समस्याएं 

राहुल गांधी ने फिर किया सरप्राइज, DTC बस में की यात्रा, ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल की सुनीं समस्याएं 

दिल्ली : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ मुलाकात और चर्चा हुई. फिर डीटीसी बस में एक मज़ेदार यात्रा. अपनों के साथ, उनके मुद्दों पे बात!’’

वहीं बहन प्रियंका गांधी ने तस्वीरें साझा कर कहा- “दिल्ली में लाखों लोगों के आवागमन की धुरी हैं DTC बसों के ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल। हमारी यात्राओं के दौरान इनके चेहरे पर मुस्कान तो दिखती है लेकिन इनके माथे पर रोजमर्रा की जिंदगी की महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन और एक असुरक्षित भविष्य जैसी समस्याओं की शिकन भी गहरी छिपी रहती है”।

साथ ही उन्होंने कहा-“आज देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं। महंगाई हर रोज जिनके सपने कुचल रही है। गैर-बराबरी के इस दौर में, उनके पास न तो अपने लिए बेहतर भविष्य की कोई झलक है, न ही अपने बच्चों के लिए। इनके मन की बात सुनना जरूरी है। राहुल गाँधी लगातार इनकी बात सुनकर इनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं”।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *