आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
बरवाडीह (लातेहार), झारखंड : छिपादोहर-गारू मुख्य मार्ग पर लाभर नाका के पास एक दर्दनाक कार दुर्घटना में मेदिनीनगर निवासी बिक्की चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जब बिक्की चंद्रवंशी अपनी कार से गुमला के चैनपुर से अपने घर मेदिनीगर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना छिपादोहर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धीरज कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर थाना ले आई है।
वहीं कार को खाई से निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा रात होने के कारण कार को वहीं छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि घटना के समय कार की गति अधिक थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार खाई मे जा गिरी जिससे बिक्की की मौत हो गई।