मुजफ्फरनगर: दूध बेचने वाले के नाम 45 करोड़ का GST नोटिस

मुजफ्फरनगर: दूध बेचने वाले के नाम 45 करोड़ का GST नोटिस

दूध बेचने वाले युवक को मिला 45 करोड़ नोटिस
मुजफ्फरनगर के रतनपुरी गांव में दूध बेचने वाले अशोक कुमार के बेटे अश्वनी भी दूध बेचता है.अश्वनी ने बताया कि मार्च 2024 में उसे मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के लिए कॉल आई थी. बातचीत के बाद काल करने वाले को अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार और पैन कार्ड के अलावा 1700 रुपये भेजे थे. इसके बाद अश्वनी के नाम पर एके ट्रेडर्स नाम की कार्बन पेपर विक्रय करने की कंपनी खोल दी गई. कंपनी ने मार्च से जुलाई महीने तक 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दिखाया. केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (CGST ) ने कंपनी की जांच की तो लगभग 45 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ में आई. कंपनी के मालिक के नाम नोटिस जारी होने के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.

जीएसटी से नोटिस मिलने पर उड़े होश
कंपनी ने खरीदारी नहीं की, केवल दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में माल विक्रय के बाद बिल जारी किए हैं. केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इसी कई करोड़ अधिक की जीएसटी चोरी की गई है. इसको लेकर छानबीन की गई तो पूरा खेल सामने आ गया. अश्वनी के नाम से जीएसटी के उपायुक्त ने 16 अगस्त को नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद अश्वनी के परिवार में हड़कंप मच गया. वर्तमान में कंपनी के सभी अधिकार निरस्त करने के साथ बिलों को भी रिजेक्ट कराया गया है.

पुलिस और साइबर टीम कर रही जांच
पुलिस के मुताबिक मामला GST विभाग से जुड़ा है, उसके बाद बावजूद इसकी गहनता से जांच कराई जा रही है. वहीं, साइबर टीम ने युवक को साथ लेकर मामले की जांच शुरू की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *