लातेहार: PM जनमन योजना के तहत शिविर का आयोजन

लातेहार: PM जनमन योजना के तहत शिविर का आयोजन

PM जनमन योजना के तहत शिविर का आयोजन

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन गारू बीडीओ संतोष बैठा और अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीडीओ संतोष बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के आदिम जनजाति परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। जानकारी के अभाव में कई परिवार इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं, जिसके चलते इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान बारेसांढ़ पंचायत के सभी आदिम जनजाति परिवारों को पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), आधार पंजीकरण, पीएम जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, समृद्धि योजना, और पीएम मातृ वंदना योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया।

आदिम जनजातियों को दिया गया लाभ
शिविर में उपस्थित बीडीओ ने कहा कि यह शिविर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाएं आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर डॉ अमित कुमार आजाद,जनसेवक राजेश कुमार, आधार केंद्र संचालक अजीत कुमार सिंह, और अनु भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *