ममता बनर्जी सरकार पर राज्यपाल का हमला…सरकार ने विश्वास खो दिया है

ममता बनर्जी सरकार पर राज्यपाल का हमला…सरकार ने विश्वास खो दिया है

 

राज्यपाल का ममता बनर्जी सरकार पर निशान
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकता में RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर की कथित तौर पर रेप के बाद हत्‍या के मामला अब राष्‍ट्रीय मुद्दा बन चुका है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल सीवी आनंद बोस ने इस वीभत्‍स घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने लोगों का विश्‍वास खो दिया है. साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ पुलिसवालों का गुंडों से सांठगांठ है.

पुलिस का कंट्रोल नहीं था- राज्यपाल
गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल सरकार और प्रदेश पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. राज्‍यपाल ने कहा, ‘उस अस्पताल में जब गुंडे आए, तब अस्पताल में एक कंट्रोल रूम था, पर पुलिस का कंट्रोल नहीं था. पुलिस का एक विभाग राजनीतिक दबाव में है और एक गुंडे के साथ है. बंगाल पुलिस डिपार्टमेंट का कुछ सेक्शन करप्ट है और वह क्रिमिनल्स के साथ है.

गवर्नर ने सीएम ममता को लिखी थी चिट्ठी
राज्‍यपाल आनंद बोस ने बताया कि उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी थी. उन्‍होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खत लिखा था. उसके अगले दिन मैंने सीबीआई जांच कराने का सुझाव दिया था. सुरक्षा टाइट करने को भी कहा था. साथ ही पुलिस को एक्शन लेने का आदेश देने को कहा था. उनका रिप्लाई आया था. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई जरूर करेंगे कहा था लेकिन किया नहीं । रात में हजारों गुंडे आरजी कर अस्‍पताल पहुंच गए. गुंडों ने डॉक्‍टरों को छेड़छाड़ की खुलेआम धमकी दी. यह सरकार का फेल्‍योर है. सरकार जनता के मौलिक अधिकार का संरक्षण करने में फेल है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *