बीजेपी में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रेम
विधानासभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक उठापटक जारी है. नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झामुमो के एक और बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रांची में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की उपस्थिति में लोबिन हेम्ब्रेम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
लोबिन का स्वागत है- मरांडी
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “लोबिन हेम्ब्रोम का भाजपा में स्वागत है.उनका अनुभव और जनता के बीच पकड़ पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगी. चंपई सोरेन ने भी हेम्ब्रोम के इस कदम की सराहना की और इसे राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हेम्ब्रोम का भाजपा में शामिल होना आदिवासी वोट बैंक में भाजपा की पैठ बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है. वहीं, हेम्ब्रोम ने अपने संबोधन में कहा कि वह भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.
शिबू सोरेन ने मुझे राजनीति सिखायी-लोबिन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बचपन से 2024 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए समर्पित रहा. मुझे दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हाथ पकड़कर राजनीति सिखायी. उन्होंने ही सिखाया कि जहां भी गलत हो रहा हो, उसका विरोध करो.
शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं रही झामुमो
लोबिन ने कहा कि आज का झामुमो शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं है. उनके बेटे हेमंत सोरेन ने पार्टी के मूल आदर्शों को विलुप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की शराबबंदी के फैसले के बावजूद उनके बेटे ने झारखंड में छत्तीसगढ़ वाला मॉडल को लागू कर दिया.
संताल परगना की बदल रही है डेमोग्राफी
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में डेमोग्राफी बदल रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. आदिवासी महिलाओं से दूसरे समुदाय के लोग शादी कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. इतना सब होने के बाद भी हेमंत सोरेन वोट की राजनीति कर रहे हैं. कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.
भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास – लोबिन हेम्ब्रम
चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी कहा कि झारखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे राज्य का विकास करेंगे. इसलिए झारखंड के विकास के लिए मैंने भाजपा का दामन थामा है.