हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के फैसले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “यह चुनाव आयोग का अधिकार है, उन्होंने तारीख आगे बढ़ाई है। वे (भाजपा) पहले ही हरियाणा में हार स्वीकार कर चुके हैं। जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, मैंने उस समय कहा था कि भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है।”
‘भाजपा हर चुनाव में करती है धांधली’
वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, “…इस पूरे एपिसोड में भाजपा की सरकार, उसके मुख्यमंत्री और उनके प्रदेश अध्यक्ष की अपरिपक्वता झलकती है। उन लोगों ने पूरे प्रदेश की जनता को एक अनिश्चित टाइम टेबल में खड़ा कर दिया है… आखिर में नामांकन की तारीख वहीं की वहीं है… मेरे अनुसार भाजपा हर चुनाव में धांधली करती है… शायद धांधली करने के लिए उनके(भाजपा) पास पर्याप्त समय नहीं होगा इसलिए तारीख बढ़ाई गई है।”
भाजपा घबराई हुई है-सैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, “भाजपा पहले से ही कोशिश कर रही थी। भाजपा घबराई हुई है… यह निर्णय भाजपा की घबराहट की ही निशानी है… लेकिन जब आप जनता में जनाधार खो देते हैं तो आप कुछ भी कर लें उससे फर्क नहीं पड़ता है।” साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा, “चुनाव आयोग पर हम क्या ही टिप्पणी करें। यह तो भाजपा की कमजोरी को बताता है… जो 10 साल की लंबी रेस नहीं जीत पाए वो 5 दिनों में क्या कर लेंगे? कांग्रेस के सिपाही जमीन पर टिके हुए हैं। 90 की 90 सीटों पर हमारी नजर है… हम हर सीट को जीतने की कोशिश करेंगे।”