दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद अनवर का ये पहला भारतीय दौरा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम 19वें CII भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम ने दिल्ली के राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।
आपको बता दें कि सेरी अनवर बिन इब्राहिम 2022 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उन्होंने 2022 में मलेशिया के 10 वे प्रधानमंत्री को तौर पर शपथ ली थी। वो 2008 से 2022 तक विपक्ष के नेता रह चुके हैं।
पीएम इब्राहिम की यात्रा का इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कुछ वर्ष पूर्व इस्लामिक धार्मिक प्रचारक जाकिर नाईक के मलेशिया में शरण लिए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी।