नवरात्रि में महिला मुख्यमंत्री का सामान CM आवास से बाहर फिकवाते शर्म नहीं आई- AAP

नवरात्रि में महिला मुख्यमंत्री का सामान CM आवास से बाहर फिकवाते शर्म नहीं आई- AAP

दिल्ली- CM आवास सील करने पर सियासी घमासान जारी है। CM आतिशी ने कहा कि BJP आम आदमी पार्टी को चुनाव में हरा नहीं पाई। उनकी सरकार और मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। इसके बाद वह Operation Lotus चलाते हैं। हमारे मंत्रियों और नेताओं को साजिशन जेल में डालते हैं लेकिन फिर भी वह हमारी पार्टी और सरकार तोड़ने में नाकाम रहते हैं। अब जब उनके सभी पैंतरे फेल हो गए हैं तो CM आवास पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता बड़े बंगले और गाड़ियों के लिए राजनीति में नहीं आये हैं। अगर जरुरत पड़ेगी तो हम सड़क पर बैठकर भी जनता के लिए काम कर लेंगे।

साथ ही CM आतिशी ने कहा कि BJP की 22 राज्यों में सरकार है लेकिन उनकी एक भी सरकार मुनाफे में नहीं चल रही है। मैं दिल्ली सरकार के आंकड़े सामने रख दूंगी, वह अपना एक भी राज्य दिखा दें, जो फायदे में चल रहा हो। वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा-आपने कभी देखा है कि जब कोई सांसद केंद्रीय मंत्री बनता है और वह मंत्री आवास में शिफ्ट होता है तो सांसद आवास से उसका सामान निकालकर सड़क पर रख दिया गया हो? यह सब बकवास है और उपराज्यपाल साहब को इससे बचना चाहिए।

AAP का कहना है कि दिल्ली की जनता 27 साल से कह रही है कि उन्हें BJP की सरकार नहीं चाहिए। लेकिन BJP 27 साल से अपना मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है। जब मुख्यमंत्री आतिशी CM आवास में दो दिन से रह रही थीं। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही थीं तो LG ने अधिकारियों को फ़ोन करके कहा कि ड्रामा तो हुआ नहीं, मुख्यमंत्री और उनका सामान बाहर निकालो वरना सस्पेंड कर दूँगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *