हाथरस हादसे पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ? दोषियों पर एक्शन कब ?

हाथरस हादसे पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ? दोषियों पर एक्शन कब ?

हाथरस- उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत हो गई। सवाल है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कब होगी ? वहीं आपको ये भी जानकारी दे दें कि हाथरस भगदड़ की घटना में घायल हुई 2 महिलाओं को नोएडा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। रेनू अग्रवाल CMS नोएडा ने बताया, “हाथरस से 2 महिलाएं हमारे पास आई हैं। इनको मानसिक आघात ज्यादा है क्योंकि इनके परिवार के 2 सदस्य घटना में मारे गए। हमने इन्हें ICU में रखा है। इलाज किया जा रहा है।”

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हाथरस पहुंचे और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। हादस हादसे को सीएम योगी ने दुखद बताया और कहा, “इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी, लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे…”

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ… इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है…”

वहीं योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को हादसे पर सियासत नहीं करने की नसीहत भी दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा”कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर वे राजनीति ढूंढते हैं। ऐसे लोगों की फितरत है, चोरी भी और सीना जोरी भी। यह हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किसके साथ है और उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं। आपने देखा होगा कि पिछले दिनों रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे था…”

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *