PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज कुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण

PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज कुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी से मुलाकात की। CM योगी ने PM मोदी को प्रयागराज कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, जिसमें इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी !

इससे पहले सीएम योगी ने तीर्थराज प्रयागराज में दिव्य व भव्य महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की शटल बसों तथा ‘अटल सेवा’ इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग-ऑफ किया। उन्होंने कहा कि इस महासमागम में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डबल इंजन की सरकार पूर्ण प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने धर्म, अध्यात्म और संस्कृतियों की पावन संगम स्थली प्रयागराज में यू.पी. स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों, पुरातात्विक धरोहरों एवं कुम्भ से जुड़ी विविधताओं से परिचित कराएगी।

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ‘कुम्भवाणी’ के माध्यम से प्रसार भारती करेगी। इस पुनीत कार्य हेतु प्रसार भारती की पूरी टीम का हृदय से अभिनंदन!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *