यूपी के बहराइच में “आदमखोर” भेड़िये की तलाश, अब तक 8 लोगों की मौत

यूपी के बहराइच में “आदमखोर” भेड़िये की तलाश, अब तक 8 लोगों की मौत

बहराइच, उत्तर प्रदेश: भेड़िए के हमले से 8 लोगों की मौत हुई। वन विभाग, पुलिस अधिकारियों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। बहराइच में भेड़िये के हमले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, “हम उन्हें खोज रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि भेड़िये पकड़े जाएं।

DFO बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने कहा, “हम अभी जहां उपस्थित हैं, यहां से 2 किलोमीटर के आसपास ही उसकी(भेड़िए) लोकेशन होती है। रात में वे यहीं से निकलते हैं, हमारे ड्रोन में भी इसका वीडियो कैद हुआ है। गांव में हमने सूचना दे दी है… हमें अभी 2 भेड़िए नज़र आए… पकड़ना थोड़ा मुश्किल है… हर जगह अधिकारियों की तैनाती और ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं…”

वहीं महासी CO रूपेन्द्र गौड़ ने कहा, “3-4(भेड़िए) ड्रोन में कैद हुए हैं… जाल बिछाए जा रहे हैं कि जल्द ही भेड़ियों को पकड़ा जाएगा… अब तक 8 लोगों की जा चुकी है, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। 15 लोग घायल हैं।”

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *