ब्रिटेन की सियासत में नये युग की शुरुआत हुई है। लेबर पार्टी का 14 साल का वनवास खत्म हुआ और कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बने। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात की। इसके बाद इन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों के लिए भी मैसेज दिया है, जिन्होंने उनकी लेबर पार्टी को वोट नहीं किया।
लेबर पार्टी की जीत का आंकड़ा 410 तक पहुंचा। वहीं पिछले चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने जहां जीत हासिल की थी, वहां कई सीटों पर कंजर्वेटिव पार्टी इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में ऋषि सुनक की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि काफी उथल-पुथल माहौल में ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
इधर पीएम मोदी ने ने ब्रिटेन के आम चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘ब्रिटेन के आम चुनाव में उल्लेखनीय जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।’
पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को भी धन्यवाद दिया। पीएम ने ट्वीट कर कहा- ‘ब्रिटेन में आपके सराहनीय नेतृत्व और अपने कार्यकाल के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए ऋषि सुनक को धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’