आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट, लातेहार, झारखंड : बारियातू (लातेहार) बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु साल्वे, व रेची ग्राम में 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने एक दिन बाद पुनः तीसरे दिन शुक्रवार रात्रि जमकर उत्पात मचाते हुए 10 से अधिक किसानों के द्वारा लगा मक्का व धान के फसल को खाकर एवं रौंद कर पुरी तरह नष्ट कर दिया। जिससे लगभग पांच लाख रुपए का नुक़सान हुआ है।
जंगली हाथियों के झुंड ने पहले गुरु साल्वे ग्राम पहुंचा जहां मजदूर किसान रामजी उरांव, सुखदेव उरांव, सुखन उरांव, कुलेश्वर गंझू रामज उरांव, सहित अन्य किसानों का खेत मे लगे धान व मक्का की खेती को बारी बारी से खाकर एवं रौंद कर बर्बाद कर दिया। इसके पश्चात रेची ग्राम पहूंचा जहां भुनेश्वर यादव, संजय कुमार, राम-लखन यादव, श्रवण यादव, महेश गंझू, महादेव गंझू, बिशेश्वर गंझू, कुलदीप गंझू, कामेश्वर गंझू, मुकेश कुमार, सहित अन्य किसानों का मक्का व धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। जिससे लगभग पांच लाख रुपए नुक़सान हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि जंगली हाथियों के झुंड द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में उत्पाद मचाया जा रहा है। हाथी ग्रामीणों ने विभाग के उदासीनता को देखते हुए उपायुक्त से तत्काल एक्सपर्ट टीम बुला कर हाथियों को क्षेत्र से निकलवाने की मांग की है। आगे कहा कि यदि विभाग हाथियों द्वारा हो रहे फसल बर्बाद का रोकथाम नहीं करती है, तो हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर आएंगे। घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया राजीव भगत घटनास्थल पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया और कहा हम सभी किसान बीते सात वर्षों से जंगली हाथियों से परेशान हैं। विभाग नष्ट फसल का मुआवजा भी नहीं देती है, तो मैं उपायुक्त से मिलकर क्षेत्र से हाथियों को भगाने एवं उचित मुआवजा का मांग करूंगा ।