सतनदिया नदी में उफान, गारू थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

सतनदिया नदी में उफान, गारू थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट- लातेहार, झारखंड : गारू प्रखंड स्थित सातनदिया नदी में लगातार हो रही तीसरे दिन भारी बारिश के चलते सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इस कारण नदी में तेज बहाव उत्पन्न हो गया है, जिससे क्षेत्र में खतरे की स्थिति बन गई है। सुरक्षा के मद्देनजर, गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार ने गारू से मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित गारू थाना के समीप सभी वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सतनदिया नदी के उफान को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। उन्होंने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जब तक नदी का जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक नदी पार करने की कोशिश न करें। गौरतलब है कि तेज बारिश से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी के जलस्तर में कमी आने तक आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *