अमर तिवारी की रिपोर्ट
एक मार्मिक तस्वीर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की, जिनका इलाज पिछले साढ़े तीन साल से हैदराबाद में चल रहा है। हर लोगों की जुबान में एक बात थी कि उनका आजतक कोई वीडियो फोटो नहीं आया और न कोई मेडिकल बुलेटिन ही जारी हुआ, कई लोग उनसे मिले लेकिन एक फोटो आज तक जारी नहीं हुआ। विधायक इंद्रजीत महतो जरूरी इलाज के साथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हैदराबाद पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर्स से बातचीत कर स्वास्थ्य सम्बन्धी सारी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने यह मार्मिक पहली तस्वीर सोशल साइट पर जारी की है।
बता दें कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव के दौरान 12 अप्रैल 2021 को कोरोना के शिकार हो गए थे। बेहतर इलाज के लिए 17 अप्रैल 2021 को हैदराबाद एयरलिफ्ट से ले जाया गया, तब से लेकर आज तक उनका इलाज हैदराबाद में ही चल रहा है।
बताया जाता है कि वह बोल नहीं पाते हैं और पत्नी तारा देवी और अपने बच्चों को भी नहीं पहचान पाते हैं। डॉक्टर के अनुसार वे दिमाग और याददाश्त खो चुके हैं…मौके पर इलाजरत विधायक की सुपुत्री डॉ. निशि महतो व पुत्र प्रशांत महतो एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित रहीं…शिवराज सिंह चौहान के हैदराबाद जाकर विधायक से मिलने और हालचाल जानने के पुनीत कार्य से लोगों में भाजपा के प्रति सहानुभूति का संचार हुआ है।