धागरटोला पंचायत में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ

धागरटोला पंचायत में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत गारू प्रखंड के धागरटोला पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, अंचला अधिकारी दिनेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन और जीप सदस्य जीरा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे पंचायत स्तर पर हल करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब ग्रामीणों को त्वरित रूप से दिया जाएगा, जिससे उन्हें जिला मुख्यालय या प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शिविर के दौरान बीडीओ संतोष बैठा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को तुरंत शिविर में योजनाओं का लाभ प्रदान की गई। मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब परिवारों को 15 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत युवाओं को करोड़ों रुपये के ऋण दिए जाने की भी जानकारी दी गई, जिससे वे स्वरोजगार के दिशा में आगे बढ़ सकें।

इसके अतिरिक्त, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सोचाई कूप संवर्धन योजना और किसानों के लिए फसल बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मनरेगा के तहत हर गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की शुरुआत की गई, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनमें मेडिकल टीम, मनरेगा, आवास, बिजली विभाग, प्रज्ञा केंद्र, शिक्षा विभाग, जेएलपीएस, कृषि विभाग और पेंशन योजना शामिल थे।

इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर के शुभारंभ के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ढोल-मंदर बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे माहौल में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनसेवक अंकित एक्का, संतोष कुजूर, प्रज्ञा केंद्र संचालक रंजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, रामलाल प्रसाद, रमेश सिंह, और अमृतसर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *