देश के कई ऐसे राज्य है जहां तापमान 45 के पार पहुंच चुका है। आसमान से ऐसी आग बरस रही है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि गुजरात के बड़ोदरा का मौसम बेहद कूल-कूल हो गया है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यहां भी काफी गर्मी थी, लेकिन देर रात बारिश होने से उन्हें राहत मिली है। बड़ोदरा गुजरात का एक ऐतिहासिक शहर भी है, लिहाजा यहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने भी आते हैं। ऐसे में पर्यटकों का इस मौसम में वडोदरा आना राहत की बात है।
वडोदरा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले समय में लोगों को ऐसे ही राहत मिलेगी।