गुजरात से राहुल गांधी ने PM मोदी को ललकारा, अयोध्या के मुद्दे पर BJP को घेरा

गुजरात से राहुल गांधी ने PM मोदी को ललकारा, अयोध्या के मुद्दे पर BJP को घेरा

अहमदाबाद- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इसकी कमान संभाली है विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने। अहमदाबाद में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनमें जोश भरने का काम किया। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

खास तौर पर अयोध्या के मुद्दे पर राहुल गांधी पूरी तरह हमलावर दिखे। विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी… कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा… संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की… लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?”

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, “… उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवज़ा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की ज़मीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवज़ा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे…”

राहुल गांधी ने कहा कि- ”कांग्रेस गुजरात के चुनाव में पूरी शक्ति और निडरता के साथ लड़ेगी और जीतेगी। हमारा हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, जो हमारे पार्टी के चिन्ह, अभय मुद्रा से प्रेरणा लेता है – डरो मत, डराओ मत। भाजपा और संघ परिवार के नेता नफ़रत और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं, मगर INDIA ने जैसे उन्हें अयोध्या में हराया, वैसे ही हम उनको गुजरात में हराने जा रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *