78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने सबसे लंबा भाषण दिया. उनका भाषण डेढ़ घंटे से भी ज्यादा हुआ. अपने भाषण में देश के कई मुद्दों पर पीएम मोदी बोले. पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के युवाओं से बड़ी अपील करते हुए उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. लाल किले से दिए अपने भाषण में पीए मोदी ने एक लाख युवाओं से राजनीति में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के एक लाख युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है.
क्या बोले पीएम मोदी
लाल किले से अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘मैं एक चिंता हमेशा कहता हूं परिवारवाद, जातिवाद भारत के लोकतंत्र को बहुत नुकसान कर रहा है. देश की राजनीति को हमें परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति दिलानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दलों को परिवारवाद से बचाने के लिए ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा जिनका फैमिली बैकग्राउंड राजनीतिक न हो. यानि ऐसे परिवारों के युवा आगे आएं जिनका राजनीति से कोई संबंध नही रहा हो.
राजनीति में कहीं से भी करें शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऐसे एक लाख युवा कहीं से भी राजनीति की शुरूआत करें. उन्होंने कहा कि ऐसे एक लाख लोग चाहे ग्राम पंचायत में आएं, नगरपालिका में आएं, जिला परिषदों में आएं, चाहे विधानसभाओं में आएं या लोकसभा में आएं. जिनका कोई राजनीतिक इतिहास न हो, ऐसे युवा राजनीति में आएं. पीएम मोदी ने इसे एक मिशन की तरह बताया उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राजनीति में ऐसे एक लाख नौजवान लाना चाहते हैं जिनके परिवार से माता-पिता, भाई-बहन, चाचा ताऊ आदि कोई भी राजनीति में न रहे हों.