आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट- लातेहार, झारखंड : बारेसाढ़ इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण यादव मोड़ से कुजरूम मोड़ तक का पथ कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए, बारेसाढ़ रेंज के रेंजर तरुण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को पथ की मरम्मत कार्य शुरू करवाया।
पथ की मरम्मत का काम कौशल यादव के घर के पास से शुरू किया गया, जो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र था। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पथ कई जगहों पर धंस गया था, जिससे राहगीरों के लिए रास्ता बेहद मुश्किल हो गया था। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे और ग्रामीण इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। वहीं, कुजरूम जाने वाले राहगीरों के लिए यह मार्ग असुरक्षित हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर तरुण कुमार सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और अपने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों व वन कर्मियों को लगा कर सड़क को दुरुस्त कराया।
जगह-जगह हुए गड्ढों को भरा गया और सड़क से पानी निकासी की भी व्यवस्था की गई, ताकि पथ पर फिर से यातायात सुचारू रूप से चल सके। रेंजर की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष है स्थानीय ग्रामीण धनेश्वर यादव ने कहा, “रेंजर साहब ने हमारी समस्या को गंभीरता से लिया और तुरंत समाधान कराया, जिससे अब हमें तीसया, कुजरूम, लाटू, नवाटोली, झुमरी आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।” राहगीरों और ग्रामीणों ने रेंजर की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी समस्याओं का त्वरित समाधान होगी ”