रेल मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव, पूर्णिया जिले के लिए उठाई बड़ी मांग

रेल मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव, पूर्णिया जिले के लिए उठाई बड़ी मांग

माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने फिर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया में नई रेल योजना को गति देने के लिए आग्रह किया। माननीय सांसद ने उन्हें पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म को लंबा करते हुए नवीनीकरण, बनमनखी रेलवे स्टेशन बाजार के बीच अस्पताल के सामने ओवर ब्रिज और पूर्णिया कोर्ट जंक्शन के पास प्रोफेसर कॉलोनी के नजदीक ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता से अवगत कराया।

पप्पू यादव ने 12553 वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया से करने, सियालदह से सहरसा तक जाने वाली 13169 हाटे बाजार एक्सप्रेस को सप्ताह में सभी दिन चलाने, 12487 जोगबनी से चलकर आनंद विहार तक जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव व्यापारिक दृष्टिकोण से जलालगढ़ में करने का आग्रह किया। साथ ही कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 और कटिहार पटना इंटरसिटी 15713 के परिचालन का एक्सटेंशन करते हुए जोगबनी से चलाने की अपील की। हर साल एक करोड़ से भी अधिक लोग पूर्णिया व कोसी सीमांचल से देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं इसलिए यह एक बड़ी आबादी की जरूरत है।

इसके अलावा समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत नवगछिया से चौसा, उदाकिशुनगंज-बीरपुर, राघोपुर श्रीनगर बॉर्डर तक किशनगंज, आमोड़, जलालगढ़, बनमनखी, बिहारीगंज होते हुए रेल लाइन को बहाल करने की भी मांग की। इस रेल लाइन पर स्थित सिंघेश्वर महादेव मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और कई जिलों से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। इसके अतिरिक्त, कटिहार डिवीजन के अंतर्गत पूर्णिया जंक्शन में वाशिंग पिट बनवाने का अनुरोध किया। पूर्णिया जंक्शन, पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा, सुपौल, मुरलीगंज, बनमनखी और जोगबनी को मॉडल स्टेशन बनाने पर भी जोर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *