पलामू: बारेसाढ़ में जंगली हाथियों का कहर…धान की फसल को किया चौपट

पलामू: बारेसाढ़ में जंगली हाथियों का कहर…धान की फसल को किया चौपट

बारेसाढ़ में हाथियों का आतंक

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारेसाढ़ गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया है। ग्राम प्रधान कन्हाई सिंह के तिनकोनिया दोहर में लगभग एक एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया। इससे गांव के किसानों में हड़कंप मच गया है।ग्राम प्रधान कन्हाई सिंह ने बताया कि हाथियों का यह दल रात के अंधेरे में गांव में घुसा और खेतों में लगी फसलों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इससे पहले बुधवार की रात भी गांव के विजय सिंह के खेत में लगे फसलों को इन जंगली हाथियों ने नष्ट कर दिया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के लोग अब रातों में जागकर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। गांव के अन्य किसानों का कहना है कि जंगली हाथियों के इस आतंक से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।

हाथियों ने बढ़ाई किसानों की चिंता
किसानों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि अगर यही स्थिति बनी रही, तो उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा। इस बारे में पूछे जाने पर पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक कुमार आशीष ने बताया कि जंगली हाथियों को गांव तक पहुंचने से रोकने के लिए विभाग द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए गांव के पास सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *