पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imarn Khan) की रिहई को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज होता दिख रहा है. पूर्व पीएम इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद(Islamabad) की ओर बढ़ रहे हैं. पीटीआई समर्थकों ने आज विशाल रैली के आयोजन का एलान किया है. प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
इमरान खान की रिहाई की मांग तेज
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग उनके समर्थकों ने तेज कर दी है. पूर्व पीएम इमरान खान बीते साल मई से जेल में बंद हैं. एक बार फिर इमरान खान के हजारों समर्थकों ने पाकिस्तान के सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक आज फिर पूर्व पीएम की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इसमें खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांत से हजारों की संख्या में पीटीआई समर्थक इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं. पाकिस्तान के प्रशासन को डर है कि यह रैली पिछले साल मई जैसे हालात न पैदा कर दे.
प्रशासन ने रैली के लिए आदेश नहीं दिया
इमरान खान द्वारा स्थापित पार्टी को पहले दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को रद्द करने के बावजूद पीटीआई ने आज (गुरुवार) संघीय राजधानी में जलसा आयोजित करने की घोषणा की है. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि संघीय राजधानी में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.रैली के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.