आजसू की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय, झारखंड सरकार के खिलाफ 9 सितंबर तक हल्ला बोल 

आजसू की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय, झारखंड सरकार के खिलाफ 9 सितंबर तक हल्ला बोल 

अमर तिवारी की रिपोर्ट 

धनबाद, झारखंड: खरखरी बाजार स्थित गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी धनबाद जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी ने किया।

आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार राज्यभर में 24 अगस्त से लेकर 9 सितम्बर तक क्रमवार रूप से जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं झारखण्ड सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध आन्दोलन करने के लिए रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि पार्टी के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष व सचिव द्वारा केन्द्रीय कमिटी से निर्देशित कार्यक्रमों को अपने-अपने नेतृत्व में आन्दोलन के रूप में बल देने को कहा गया।

28 अगस्त को धनबाद नियोजन कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस मौके पर केन्द्रीय समिति सदस्य मनीष सिंह, जिला जिला संगठन सचिव अमरेंद्र पासवान, पप्पू सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष विकाश सरकार, प्रखण्ड सचिव प्रेम कुमार तिवारी, राकेश मंडल, राजीव सिंह, जितन नापीत, आशीष गोस्वामी, समरेश चौहान, विक्की साव, संतोष दास, नाॅरेन प्रामाणिक, अजय पासवान, विशाल कुमार शामिल थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *