स्थापना दिवस के बहाने जनशक्ति दल ने ली अंगड़ाई, भरी हुंकार…बाघमारा को माफियाराज से मुक्ति दिलाने के लिए हम कटिबद्ध हैं:सूरज महतो

स्थापना दिवस के बहाने जनशक्ति दल ने ली अंगड़ाई, भरी हुंकार…बाघमारा को माफियाराज से मुक्ति दिलाने के लिए हम कटिबद्ध हैं:सूरज महतो

अमर तिवारी की रिपोर्ट

धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में स्थापना दिवस के बहाने जनशक्ति दल ने आसन्न विस चुनाव के पूर्व आज अंगड़ाई ली। आज 30 जुलाई को पार्टी का पहला स्थापना दिवस जशद के काकोमोड़ स्थित प्रधान कार्यालय के भव्य रिसॉर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रायः दस हजार समर्थकों ने हिस्सा लिया। तीस हजार क्षमता वाले रिसॉर्ट का आधा भाग पुरुष एवं महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था। उपस्थित समर्थकों ने एक स्वर से पार्टी सुप्रीमो सूरज महतो को आगामी चुनाव में विधायक बनाने के लिए हुंकार भरा।

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से आये लोगों को सम्बोधित करते हुए सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा में निवर्तमान विधायक के कारण पानी नाक से ऊपर बहने लगा है, जनता को सांस लेने के लिए माफिया विधायक से इजाजत लेनी पड़ती है। चहुं ओर गुंडाराज कायम है, अवैध कोयले से काली कमाई को लेकर खूनी जंग हो रहे हैं, गोलियां चल रही है और जानें जा रही है। सूरते हाल ये है कि अवैध कोयला लोहा से तो रंगदारी चाहिए ही, अब तो कोयला का एक नंबर काम करने वाले डीओ धारकों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। कोयला लोडिंग में लगे मजदूरों की गाढ़ी कमाई में हिस्सा चाहिए।जनजीवन तबाह है। अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर सभ्य लोगों-अधिकारियों का मान मर्दन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गुंडाराज के खात्मे के समय आ चला है। लोकतंत्र के पर्व में ही आप किसी गलत नेता का प्रतिकार कर सकते हैं। आप अपने कीमती एक एक वोट से चोट करें और अपनी मर्जी से किसी अच्छे का चुनाव करें।डरा धमका के वोट लेने का जमाना समाप्त हो गया है। निर्भीक होकर अपनी इच्छानुसार वोट करें।

सूरज महतो ने कहा जनता जनार्दन से बड़ा कोई नहीं होता।उन्होंने कहा कि जातपात, गरीब-अमीर, ऊंच-नीच और रंगभेद के विरुद्ध जनशक्ति दल का उदय हुआ है,हम बाघमारा की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के साथ यहां से भय,भूख,भ्रष्टाचार और माफिया राज को समूल समाप्त करने के लिए कटिबद्ध हैं।आगे कहा कि जो विधानसभा अपने आलावा और आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार की बदौलत पाल सकता है वही आज बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, रोजगार से महरूम लोग अन्यत्र पलायन कर रहे हैं।

कई प्रबुद्ध वक्ताओं ने समवेत स्वर में कहा कि बाघमारा बदलाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मौजूद भीड़ बदलाव के बयार का संकेत है। स्थापना दिवस के जनसभा को प्रभात मिश्रा,मोहम्मद सहाबुद्दीन, सत्येंद्र भदानी,सुनील सिंह,निर्मल सिंह,महादेव दास, सरयू राम,आदित्य हजारी,रामनारायण श्रीवास्तव, शेम्पू पांडेय, मो दिलखुश, आरके सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित और केक काटकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। लोगों बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। पूरे कार्यक्रम में सूरज महतो की पत्नी भी मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *