उमर अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- रातों-रात अधिकारियों को बदला गया 

उमर अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- रातों-रात अधिकारियों को बदला गया 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “ECI ने घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होगा। 2 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। मैं ECI से ये उम्मीद करूंगा कि सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड दें। इन लोगों ने जो अधिकारियों को रातों-रात बदला है इसका मतलब इन्हें मालूम था कि घोषणा होगी। मैं चाहता हूं कि ECI इसे भी देखें कि इन अफसरों को किस आधार पर बदला गया है।”

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैं ये चुनाव लड़ूंगा, उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तब मैं उतर जाऊंगा और उमर अब्दुल्ला उस सीट से लड़ेंगे।”

JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “…देर आए-दुरुस्त आए, चुनाव आयोग की ओर से तीन चरणों में मतदान का ऐलान हो चुका है… मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से कहना चाहूंगा कि हम पहले से इसकी तैयारी में थे। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया है…”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *