उत्‍तर प्रदेश की बेटी ने पेरिस में लहराया भारत का तिरंगा, एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

उत्‍तर प्रदेश की बेटी ने पेरिस में लहराया भारत का तिरंगा, एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस : पेरिस पैरालंपिक में भारत को एथलेटिक्स में भी मेडल मिला है और भारत की झोली में ये मेडल डाला प्रीति पाल ने, जिन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय पैरा एथलीट प्रीति पाल ने कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने कांस्य पदक जीत लिया है… मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं और मेरा समर्थन करने और मुझे प्रेरित करने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं…”

CM योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रीति पाल को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं मेरठ में भारतीय एथलीट प्रीति पाल की बहन नेहा पाल ने कहा, “आज मुझे प्रीति पाल पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है… मुझे बहुत खुशी है…”

चीन की धावक को गोल्ड
टी35 कैटेगरी की महिला 100 मीटर रेस के फाइनल में भारत की प्रीति पाल ने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। पहला और दूसरा स्थान चीन की धावकों ने प्राप्त किया। चीन की जिया (13.35 सेकेंड) और गुओ ने 13.74 सेकेंड में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *