आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत रेफरल अस्पताल गारू में एक विशेष मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार आजाद के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की निशुल्क जांच की और आवश्यक दवाओं का वितरण की गई ।
डॉक्टर अमित कुमार आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो अक्सर आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से समय पर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त नहीं कर पाते। ग्रामीण क्षेत्र से शिविर में खासकर वृद्ध, महिलाएं और बच्चे अधिक संख्या में पहुंचे, जिनकी पूरी जांच की गई और तुरंत उपचार कर निशुल्क दवा वितरण की गई।
मुख्यालय के स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें बहुत मदद मिलती है। सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पंचायत में किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपने घर के पास ही मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने शिविर में आए मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं का ध्यानपूर्वक इलाज की गई और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक की गई ।