दिल्ली में उपराज्यपाल और हुए मजबूत…जानिए कैसे ?

दिल्ली में उपराज्यपाल और हुए मजबूत…जानिए कैसे ?

राष्ट्रपति ने LG की शक्तियां बढ़ाई
दिल्ली में एक बार फिर सियासी पारा गरमा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली के उपराज्यपान की शक्तियों को और बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद एलजी की शक्ति बढ़ी है.

LG की बढ़ी पावर, AAP सरकार को लगा झटका
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की शक्तियों में इजाफा किया है. अब दिल्ली के LG राजधानी में किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय के सदस्यों को बना और नियुक्त कर सकते हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती
इससे पहले ये सारे अधिकार दिल्ली सरकार के पास थे.अब केंद्र सरकार ने ये अधिकार उपराज्यपाल को दे दिया है. इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ना तय है. इस बीच गृह मंत्रालय ने अधिसूचित किया है कि राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल को संसद की ओर से दिल्ली के लिए बनाए गए कानूनों के तहत अहम फैसला लिया है.

नियुक्तियों से जुड़ा है मामला
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय के सदस्यों को बनाने और नियुक्त करने की शक्ति एलजी को सौंपी गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को और अधिकार दे दिए हैं. यह राष्ट्रपति ने LG वीके सक्सेना को यह अधिकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 के तहत दिए हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *