आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : गारू थाना क्षेत्र के धाँगरटोला गांव में मंगलवार को 22 वर्षीय पूनम देवी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूनम देवी की शादी एक साल पहले लातेहार के प्रसाही गांव निवासी निरोज राम से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसके पति और देवर के साथ लगातार झगड़े हो रहे थे, जिससे परेशान होकर पूनम ने दो महीने पहले ससुराल छोड़कर अपने मायके गारू धाँगरटोला में आकर रहना शुरू कर दिया था। पूनम की आत्महत्या की सूचना मिलते ही गारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूनम देवी पिछले दो महीनों से अपने रिश्तेदार दीपू राम के साथ रह रही थी। मंगलवार को उसने घर में अकेले होने का फायदा उठाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर गहराई से जांच करने का निर्णय लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना ने परिवार और गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है।
About The Author
