गारू प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को सौंपी गई आवासों की चाबी

गारू प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को सौंपी गई आवासों की चाबी

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट- लातेहार, झारखंड : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गारू प्रखंड में वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत आवासों का पूर्ण होने पर नए घर का उद्घाटन कर गृह प्रवेश ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। झारखंड के जमशेदपुर से प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर इस योजना से जुड़े लाभुकों के नए आवासों का उद्घाटन किया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने लाभुकों के घर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना कर चाबियां सौंपीं। गारू प्रखंड के धाँगरटोला गांव के कामेश्वर उरांव, पुरानी अरमु गांव के संतोष उरांव, बारेसाढ़ गांव के अरुण उरांव, और मायापुर की प्रियंका मिंज सहित चार लाभुकों को इस योजना के तहत आवास की चाबी सौंपी गई।

इस मौके पर गारू बीडीओ संतोष बैठा, जीप सदस्य जीरा देवी, बीस सूत्री सदस्य पवन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक रोहित कुमार सुमित उपस्थित थे। चाबी वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बीडीओ संतोष बैठा ने प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रामीणों के जीवनस्तर को सुधारने वाला एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

लाभुकों ने भी प्रधानमंत्री और प्रशासन का आभार जताया और बताया कि अब वे पक्के मकान में रह सकेंगे, जो उनके लिए एक सपने के पूरा होने जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है, जो हर जरूरतमंद को एक सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *