धनबाद के टुंडी विधानसभा में सियासी पारा तेज,पाञ्चजन्य, दुदुम्भी, श्रृंग का शोर शुरू

धनबाद के टुंडी विधानसभा में सियासी पारा तेज,पाञ्चजन्य, दुदुम्भी, श्रृंग का शोर शुरू

अमर तिवारी की रिपोर्ट

धनबाद के टुंडी विधानसभा क्षेत्र की सियासी गर्मी अभी से तेज होने लगी है। झामुमो के विधायक मथुरा महतो का क्षेत्र दौरा यूं तो सालोभर चलते रहता है। सिर्फ विधानसभा सत्र और कभी निजी कामों को छोड़कर वे हमेशा लोगों के बीच रहते हैं।यही वजह है कि जब मुस्लिम उम्मीदवार डॉ सबा अहमद चुनाव मैदान में रहे तब भी उन्होंने जीत हासिल की है और जब कद्दावर कुर्मी नेता स्व राजकिशोर महतो चुनावी जंग में थे तब भी उन्होंने मैदान फतह कर दिखाया है। ऐसे में मथुरा प्रसाद महतो को आसानी से शिकस्त देना मुमकिन नहीं लगता। उनके साथ झामुमो के कोर वोटर आदिवासी और मुस्लिम इंटेक्ट हैं।दही में जोरन की तरह कुर्मी,दलित और सवर्णों के वोट काम करते हैं।लिहाजा जयराम की पार्टी की हवा तूफान से उनके सेहत को कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है।लोकसभा चुनाव से दृश्य साफ हो गया कि टुंडी में आज भी मथुरा की मिट्टी काफी उर्वर है।

इधर हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उन्हें अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।आजसू और भाजपा के मजबूत गठबंधन के बावजूद मथुरा महतो टुंडी में मात्र हजार वोटों से पीछे रहे।दूसरी बात गौर करने की है कि ये सीट भाजपा या आजसू किसके हिस्से जाएगी।भाजपा वाले आजसू के लिए यहां ईमानदारी से वोट करते रहे हैं, लेकिन यदि ये सीट भाजपा के कोटे में जाती है और कोई गैर कुर्मी उम्मीदवार होता है तो कुर्मी जाति का वोट जयराम या झामुमो के पक्ष में शिफ्ट हो जाएगा।इधर एक और घोषित उम्मीदवार माना पाठक पिछले दो सालों से टुंडी के गांव गांव में रात गुजारते रहे हैं। वे गैर कुर्मी मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं।वे लोगों का ब्रेनवॉश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि आखिर क्या बात है कि संख्याबल में आदिवासी और अल्पसंख्यकों से कम होने के बावजूद यहां कुर्मीजाति का आधिपत्य कायम है।

इस ध्रुवीकरण को तोड़ने के लिए जयराम महतो भी किसी भारीभरकम मुस्लिम उम्मीदवार की तलाश में जुटा हुआ है। राजनीति के जानकार बताते हैं कि जयराम की पार्टी डॉ सबा के भतीजे फरदीन को उतारने की फिराक में हैं। लेकिन वह परिवार पूरी तरह झामुमो के साथ है और वे मथुरा महतो के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं।


अब हम आजसू की बात करते हैं तो ये विशुद्ध जाति आधारित पार्टी है। अगर ये सीट आजसू के कोटे में जाती है तो यहां एक अनार कई बीमार हैं। नंबर वन पर हलधर महतो आते हैं, नंबर टू में संतोष महतो, नंबर थ्री में गिरधारी महतो और नम्बर चार में रामगढ़ के डिप्टी मेयर मनोज महतो क्यू में हैं।


भाजपा में एक नंबर पर विक्रम पांडेय हैं, दूसरे में ज्ञान रंजन सिन्हा और तीसरे में राम प्रसाद महतो हैं। एक और नाम है अजय कुमार सिंह का, जो सक्रिय रूप से टुंडी में कार्यक्रम करते रहते हैं। इनकी छवि काफी साफ सुथरी है।

बहरहाल चुनावी मैदान रफ्ता रफ्ता सजने लगा है। भाजपा का पाञ्चजन्य शंख बजने लगा है। झामुमो के विधायक मथुरा महतो के दुदुम्भी भी अपने अभेद्य किले की सुरक्षा के लिए पहरेदारों को जगाने में जुटी है। आजसू के श्रृंग भी नाद करने लगे हैं। देखिए आगे क्या परिदृश्य बनता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *