झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया ।फ्लोर टेस्ट में हेमंत सरकार पास हो गई है। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 45 मत पड़े हैं। वहीं, प्रस्ताव के विपक्ष में शून्य वोट पड़ा। विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं झारखंड में नए मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल में चंपई सोरेन, डॉ. रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, डॉ. इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ।
मंत्रिमंडल विस्तार होने पर सोशल मीडिया X पर सीएम हेमंत सरेन ने तमाम मंत्रियों को बधाई दी। वहीं विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
बीजेपी को घिरते हुए हेमंत सोरेन ने कहा -मुझे विधानसभा से दूर रखने के लिए भाजपा ने हर षड्यंत्र रचा।उन्हें लगा मुझे झूठा मुक़दमा लगा कर जेल भेज कर मेरी आवाज़ दबा देंगे पर, वो भूल गए कि लोकतंत्र की आत्मा है जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश में हारेगा हर एक तानाशाह अन्याय के विरुद्ध खड़े रहेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।भय और दमन से नहीं डरेंगे, न्याय और समानता के लिए लड़ेंगे। जय झारखंड।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा-पिछले ढाई साल में जितनी शक्ति भाजपा ने चुनी हुई झारखंडी सरकार गिराने में लगायी है – अगर उतनी शक्ति इन्होंने झारखण्ड की भलाई में लगायी होती तो लोकसभा में इनकी संख्या में गिरावट नहीं आती।
साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा -भाजपा को लगता है कि वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर, अपने धन बल एवं शातिराना चालों से जनता को जनमत को अन्य राज्यों की तरह ख़रीद लेंगे/लूट लेंगे – पर वे भूल जाते हैं कि हम झारखंडी हैं – हमने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके तो ये आज के अंग्रेज तानाशाह के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे। ना झारखंड झुका है, ना झारखंडी झुकेगा।