अमर तिवारी की रिपोर्ट
झारखंड के कुल 14 जगहों पर गुरुवार को एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला में भी एटीएस की टीम ने छापेमारी की। हालांकि आतंकी मौके से फरार हो गए। एटीएस की टीम ने यहां से कई देशी हथियार बरामद किया है।मामले की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है। एसपी ने कहा कि कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव में अलताफ अंसारी के घर पर एटीएस की टीम ने दबिश दी थी। मौके से अलताफ फरार हो गया । उसके घर से कई देशी हथियार मिले हैं।
पुलिस अपने स्तर से भी पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड झारखंड एटीएस की टीम ने राज्य भर के 14 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन के सात आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने की अपुष्ट खबर है। एटीएस की टीम लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला पहुंची थी, जहां से आतंकी फरार हो गया है।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हजारीबाग के पेलावल सहित अन्य जिलों से 14 स्थानों पर छापेमारी कर सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस की इस कार्रवाई के बाद आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है।