जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई। इस आतंकी हमले में 2 जवान भी शहीद हो गए। वहीं सुरक्षा बलों को मुदरघम में एक-दो आतंकियों और चिन्निगम फ्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की खबर मिली है।
सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है। फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ से प्रभावित इलाकों की घेराबंदी कर दी है। साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा के लेकर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके के 2 गांवों में हुए एनकाउंटर में मार गिराए गए आतंकियों की संख्या 6 हो गई है। मोदरगाम और चिनिगाम में हुई इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए। सेना को कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी का ख़ुफ़िया इनपुट मिला था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसी दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई।
घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने बताया कि दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी है। हमें स्थानीय आतंकियों के भी शामिल होने की खबर मिली है। 6 आतंकी मारे गए हैं। यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया।