अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, पेरिस पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल, मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, पेरिस पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल, मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस: पेर‍िस पैरालंप‍िक में हिन्दुस्तान की बेटी अवनी लेखरा ने देश का नाम रोशन किया। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कहा, “…मैं अपने देश के लिए पदक जीतकर खुश हूं…” वहीं कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कहा, “बहुत मुश्किल था लेकिन मैं कर सकी। मैं आभारी हूं…”

पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने अवन‍ि लेखरा और मोना अग्रवाल को सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा-अवन‍ि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 स्पर्धा में प्रतिष्ठित गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया, वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है। वहीं मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में R2 महिला 10m एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।

पिता ने की बेटी की तारीफ
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा के पिता प्रवीण लेखरा ने कहा, “अवनि का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उसने इतनी कम आयु को जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है। इस कामयाबी के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय है।” राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *