शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में कमाल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
183 रन का टारगेट चेज कर रही जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। टीम ने 39 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 2 विकेट मिले।
भारतीय टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 50 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। गिल ने इस सीरीज में पहली फिफ्टी लगाई। ऋतुराज गायकवाड ने 49 रन बनाए और एक रन से फिफ्टी चूक गए। पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल (36 रन) दो जीवनदान के बाद कैच आउट हुए।
जिंबाब्वे को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 73 रन की दरकार थी। सुंदर ने मेडांडे को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा और साथ ही जिंबाब्वे की उम्मीदों को भी झटका दिया। मेडांडे ने 26 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और इतने ही चौके मारे. मायर्स ने 19वें ओवर में बिश्नोई पर चौके और छक्के के साथ 45 गेंद में करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।