आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : गारू कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लातेहार मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटर की परीक्षा में निशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं काजल कुमारी द्वितीय और विनीता तेलर तृतीय स्थान पर रहीं। मैट्रिक में काजल कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया, रेशमा कुमारी ने दूसरा स्थान और अंशु कुजूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा, 11वीं कक्षा में अंजली कुमारी, 9वीं कक्षा में सीता कुमारी, और 8वीं कक्षा में पूर्णिमा कुमारी ने अपने-अपने कक्षाओं में टॉप किया। इन सभी छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी बच्चों द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके भविष्य के लिए प्रेरक संदेश दिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानमंत्री मनीता कुमारी, अध्यक्ष अनिमा तेलर, सांस्कृतिक मंत्री खुशबू कुमारी, बाल मंत्री रूम लकड़ा, खुशबू खातून, वार्डन रेशमा लकड़ा और शिक्षिकाएं मंजू टोप्पो एवं अनीता मौजूद थीं। इसके अलावा, स्थानीय व्यक्तित्व विक्की कमलापुरी और सुमित समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस विशेष समारोह ने छात्राओं में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा का संचार किया।