नई दिल्ली: हिंडनबर्ग 2.0 की रिपोर्ट का असर सोमवार को शेयर मार्केट में अडानी के शेयरों पर दिखाई दिया. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर लाल रंग के निशान पर खुले. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयरों में देखी गई. गिरावट के बाद शुरुआती एक घंटे में ही अडानी ग्रुप के निवेशकों के 53 हजार करोड़ रुपये डूब गए. वहीं इस गिरावट से अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों का मार्केट 16.7 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया.
शुरुआती झटकों के बाद उबरा शेयर बाजार
सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में शेयर बाजार फिर ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 315 अंकों की बढ़त के साथ फिर से 80 हजार का आंकड़ा पार कर गया. निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है. इस बढ़ोतरी के साथ इसने 24,450 का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं अडानी की कंपनियों के शेयर अभी भी लाल रंग के निशान पर हैं.
11 AM बजे हरे रंग के निशान पर मार्केट, अडानी के शेयरों में गिरावट हुई कम
सुबह 11 बजे शेयर मार्केट हरे रंग के निशान पर आ गई. यानी इसमें गिरावट बंद हो गई. अडानी टोटल गैस शेयर की गिरावट अब मात्र करीब 4 फीसदी रह गई है. सुबह इसमें 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी. वहीं अडानी एंटरप्राइजेस के शेयरों में भी गिरावट करीब 1.40% रह गई. अडानी विल्मार के शेयरों में भी गिरावट 2.50% रह गई है.