हरियाणा के पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत-सम्मलेन में पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देना ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने पंचायतों का बजट 600 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ रूपए किया है।ये ग्रामीण विकास के प्रति हमारे समर्पण को दिखाता है।
सीएम सैनी ने कहा-ग्रामीण और शहरी विकास के लिए 2400 करोड़ रूपए जारी किये हैं। पंचायती राज के भूतपूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन में भी डेढ़ गुना बढ़ोतरी की गई है।एससी/बीसी चौपालों की मरम्मत या अधूरी पड़ी चौपालों को पूरा करने के लिए अनुदान के तौर पर एक क्लिक से 118 करोड़ 47 लाख रूपये ट्रांसफर किए।
पंचायती राज के भूतपूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन में डेढ़ गुना बढ़ौतरी की घोषणा की। साथ ही जिला परिषदों के अध्यक्ष की पेंशन को 2000 रूपए से बढ़ाकर 3000 रूपए किया।जिला परिषदों के उपाध्यक्षों की पेंशन को भी 1000 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए करने की घोषणा की। पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 1500 रूपए से बढ़ाकर 2250 रूपए और उपाध्यक्षों का मानदेय 750 से बढ़ाकर 1125 रुपए किया। पूर्व सरपंचों की पेंशन 1000 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए की गई। सरपंचों की पेंशन भी 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 किया गया। पंचों का भी मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए करने की भी घोषणा की।