ललगड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

ललगड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

लातेहार, झारखंड : सदर प्रखंड के पोचारा पंचायत अंतर्गत ग्राम ललगड़ी में ललगड़ी फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने राष्ट्रगान के साथ फीता काटकर इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष रामू सिंह, उपकोषाध्यक्ष बिमल सिंह, संरक्षक मंजीत कुमार सिंह और मुख्य आयोजनकर्ता तुलसी सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्लब के सदस्य करमजीत, मनोज, चंद्रकिशोर, राजकुमार, रंजीत, त्रिलोकी सहित सभी खिलाड़ियों और अन्य सम्मानित जनता से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम को और भी शानदार बनाया गया।

मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल के प्रति युवाओं में उत्साह और समर्पण की भावना बढ़ती है। उन्होंने ललगड़ी फुटबॉल क्लब के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के कौशल को निखारने में सहायक होगा। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। सभी ने आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और इस तरह के आयोजन को निरंतर जारी रखने की उम्मीद जताई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *