आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट लातेहार, झारखंड: मनिका प्रखंड अंतर्गत दूंन्दू गांव के मैदान में झारखंड आदिवासी क्लब दूंन्दू द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें जुंगूर गांव की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि महुआ टांड की टीम उपविजेता रही।
मुख्य अतिथि मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने फीता काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसे हर साल आयोजित करने का आह्वान किया।फाइनल मैच में जुंगूर और महुआ टांड की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने खेल के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन जुंगूर की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भरथु उरांव, वार्ड सदस्य राजबली सिंह, ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह, और क्लब के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह मौजूद रहे। क्लब के अन्य पदाधिकारी जैसे कोषाध्यक्ष महादेव सिंह, सचिव मुकेश, महेश, और कई अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन समिति ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने का आश्वासन दिया।