अमर तिवारी की रिपोर्ट
धनबाद, झारखंड : आज टुंडी प्रखंड के अंतिम बचे टुंडी पंचायत में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के चौथे चरण का अंतिम शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, प्रमुख मालती मरांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, फुलचंद किस्कू एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में उपस्थित लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
सबसे ज्यादा आवेदकों की भीड़ अबुआ आवास के स्टॉल पर था। इसके अलावे अठारह वर्ष से इक्कीस वर्ष के आवेदक मईया सम्मान योजना लाभ के लिए शिविर में लाइन लगाकर अपना आवेदन जमा किया। इसके उपरांत शिविर में बने कल्याण मंच से दर्जनों छात्र छात्राओं का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, साइकिल, पेंशन की स्वीकृति पत्र, साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस दीदियों के बीच पहचान पत्र, आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 17 लाख ५० हजार रुपए के चेक प्रदान किया गया।
मौके पर प्रमुख मालती मरांडी, सीओ जीतेन्द्र प्रसाद, झामुमो नेता बसंत महतो, बीपीआरओ बबलेश शाह, बीस सूत्री अध्यक्ष इन्दर लाल बास्की, मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतुलाल किस्कू, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की, राजस्व उप निरीक्षक इजहार खान, बीपीओ उमेश पासवान, बबलू सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, शहजाद अंसारी आदि थे।