बारेसाढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गारू बीडीओ संतोष बैठा पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

बारेसाढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गारू बीडीओ संतोष बैठा पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट- लातेहार, झारखंड: गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत सचिवालय में बुधवार को आयोजित “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान गारू बीडीओ संतोष बैठा पर हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में बारेसाढ़ गांव निवासी के दिलीप यादव 35 वर्षीय पिता स्वर्गीय नानक यादव ने बीडीओ से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर थप्पड़ चलाने की कोशिश की। हालांकि, बीडीओ के सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए दिलीप यादव को काबू में कर लिया और अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया।

घटना के बाद बीडीओ संतोष बैठा ने तत्काल इसकी सूचना बारेसाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी दिलीप यादव को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बीडीओ की लिखित शिकायत के आधार पर दिलीप यादव के खिलाफ बारेसाढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया। बारेसाढ़ थाना कांड संख्या 6/24 के तहत आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 126(2), 132, 352, और 353(2) के तहत दिलीप यादव को हिरासत में लेकर लातेहार जेल भेजी जा रही है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दिलीप यादव ने बारेसाढ़ के वन विभाग के कार्यरत वनपाल मणि यादव के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन पंचायत द्वारा उसे माफ कर दिया गया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दिलीप यादव एक विवादास्पद व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।

थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा, “सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून को अपने हाथ में लेने की किसी को व्यक्ति को अनुमति नहीं है, और इस मामले में संलिपित और लोंगो के ऊपर चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *