Gang Rape की ये घटना पंजाब के तरनतारन जिले की है, जहां एक महिला बेटे की चाहत में अपनी इज्जत गवां बैठी.महिला के साथ एक फर्जी बाबा ने अपने दो दोस्तों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी पाखंडी बाबा मौके से भाग गया. महिला ने पुलिस के सामने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
क्या है मामला ?
तरनतारन जिले में एक दंपति बेटे की चाह में कुछ भी करने को तैयार था. उन्हें किसी भी कीमत पर बेटा चाहिए था. इस दंपति को किसी ने पास ही सीतो माह झुग्गियों में रहने वाले बाबा कुलवंत सिंह के बारे में बताया. एक दिन वह दंपत्ति उस बाबा के पास गए और अपनी समस्या बताई. बाबा ने कहा कि वह अपनी तंत्र विद्या से उसे बेटा दिला देगा.महिला बाबा के जाल में फंस गई. उसके बाद उसने महिला औऱ उसके पति को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. बाबा ने पति को नसीहत दी कि उसको सीधा घर जाकर नहाना होगा. उसके बाद रात को 9 बजे वह फर्जी बाबा महिला के घर आया और उसको उठाकर ले गया. जहां सबसे पहले उसने और उसके बाद उसके दो दोस्तों ने महिला के साथ Gang Rape की घटना को वारदात दिया. गैंगरेप की वारदात के बाद सभी वहां से भाग गए. महिला ने घर जाकर सबसे पहले अपने पति को इस घटना की जानकारी दी और उसके बाद पुलिस में बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
क्या कह रही है पुलिस
तरन तारन के एसपी अजय राज सिंह ने कहा केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही पाखंडी बाबा की गिरफ्तारी होगी और उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.